Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपंचायत समितिस्पेशल

पंचायत समिति में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार को लेकर दिया प्रशिक्षण

REPORT TIMES
चिड़ावा। पंचायत समिति के सभागार में गुरूवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रण सिंह ने की। बैठक में मौजूद अधिकारियों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार को लेकर कार्यशाला की जानकारी दी गई। बीडीओ रण सिंह ने इस पुरस्कार के लिए आवश्यक शर्तों, पात्रता और कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत स्तर पर इस पुरस्कार को हासिल करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायतों में लम्पी बीमारी को लेकर पशुओं के इलाज के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने इस कार्य में भामाशाहों से मदद लेने और इलाज करवा गॉवंश को बचाने की अपील की। इस दौरान बीसीएमओ डा. अनिल लाम्बा, सीडीपीओ डा. प्रभा लाम्बा, एडीओ ओमप्रकाश और राजेश जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके एईएन महेंद्र कुमार,  वीडीओ संजय बाडेतिया, श्यामलाल सैनी, मनोज थाकन, अनिल कुमार, महेंद्र स्वामी, संजय, महेंद्र सिंह, एलडीसी राकेश कुमार, सुनील कुमार, राधेश्याम सैनी, सुभाष चंद्र, सुमन कटेवा, सुनीता बड़गुर्जर, अमिता कुमारी, निर्मला, सुमन, रजनी चौपड़ा, शंकरलाल, सूबे सिंह सहित काफी कार्मिक मौजूद रहे।

Related posts

‘घर आ जाओ, अकेली हूं’, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को रस्सी से बांधा

Report Times

दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम में फिर लौटा वर्क फ्रॉम होम, G20 को लेकर फैसला

Report Times

भजनलाल सरकार ने जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंच की सैलरी में इज़ाफ़े को दी मंज़ूरी, जानें कितना और क्या हुआ बदलाव?

Report Times

Leave a Comment