Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

कांग्रेस के नेताओं को लड़ने से ही फुर्सत नहीं, वे इस लड़ाई में गौ माता को भी भुला बैठे : दिलावर

REPORT TIMES
चिड़ावा। भाजपा के दिग्गज नेता मदन दिलावर ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर छिड़ी रार पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जिस पार्टी में हमेशा आपसी लड़ाई ही चलती रहती है। वे भला कैसे अच्छा राज चलाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के नुमाइंदे गौ माता को भी भुला बैठे है। लंपी बिमारी से गौ वंश की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। उन्होंने कहा कि अगर वे गायों के लिए कुछ करते तो आज ये स्थिति कांग्रेस की नहीं होती। वे यहां सुशासन पखवाड़े के तहत हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए थे।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर किसानों की लगातार अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने बताया की दो साल से राज्य सरकार राज्य में बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं कर रही है। जबकि राज्य में बड़ी मात्रा में बाजरा बोया जाता है। अन्नदाता आने वाले चुनावों कांग्रेस को जरूर सबक सिखाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से चुनावों की तैयारियों में जुट जाने और पार्टी की रीति नीति घर -घर पहुंचाने का आह्वान किया। सम्मेलन को भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विश्वंभर पूनिया, जिला महामंत्री राजेश दहिया, सरजीत चौधरी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष जय सिंह माठ ने भी संबोधित किया। संचालन योगेंद्र मिश्रा ने किया। इस दौरान राकेश शर्मा, सुनील लांबा, मंजू श्योराण, राकेश पाटनवाला, राजू मराठी, हितेश पचार, अशोक शर्मा सहित काफी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

रामदेवरा मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Report Times

झुंझुनूं जिले की खास खबरें

Report Times

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना प्राथमिकताः आजाद; पहली ही मुलाकात में शानदार प्रतिक्रिया

Report Times

Leave a Comment