Report Times
latestOtherखेलचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

पिलानी ब्लॉक से हमीनपुर ने वॉलीबाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

REPORT TIMES

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिला लेवल टूर्नामेंट में झुंझुनूं में पिलानी ब्लॉक से हमीनपुर वॉलीबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस उपलक्ष में हमीनपुर गांव खेल मैदान में टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कैलाश मेघवाल रहे।विशिष्ट अतिथि बिरमा देवी प्रधान पिलानी, रामनिवास शेखावत सरपंच हमीनपुर, पूर्णमल सरपंच झेरली, कानू सिंह सरपंच सुजडोला, सुभाष हमीनपुर पूर्व सरपंच, सुरेश धनखड़ एनआईएस कोच, संदीप रायला प्रधान प्रतिनिधि, सुमन पुनिया प्रधानाचार्य, महेन्द्र ज्याणी पीटीआई, गजेन्द्र सिंह ग्रामसेवक रहे।

समारोह में कैलाश मेघवाल का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान कैलाश मेघवाल ने टीम को 11000 नगद पुरस्कार और गांव से जयपुर तक मैच देखने के लिए बस की व्यवस्था की घोषणा की व जयपुर में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को अपना छोटा भाई बता कर हौसला अफजाई किया। तथा हर वक्त मदद के लिए तत्पर रहने की बात कही।इस मौके पर प्रविन्द्र साई पंवार हमीनपुर, संजय कोच, करण शर्मा कोच, हनुमान शेखावत गाडोली, नरेश, सतवीर जीएसआई कोच, जागेश्वर, राजपाल, बजरंग, कपील, सोनू साई पंवार, संजय सैन, धर्मवीर पुनिया, संजय कमांडो, सोमबीर, गोविन्द भागसरा, बहादुर सिंह, अलदीप पुनिया, राजू पुनिया, जयभगवान शर्मा, सुनील, राधेश्याम व टीम स्टाफ और खिलाड़ियों सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान : समस्त 46 हजार 543 गांवों की आबादी का ड्रोन सर्वे से तैयार किया जायेगा रिकॉर्ड एवं मानचित्र- उप मुख्यमंत्री

Report Times

चिड़ावा में आज 7 पॉजिटिव मामले आए

Report Times

CM बनने के बाद मोहन यादव पहली बार राजस्थान पहुंचे, CM भजनलाल ने किया स्वागत

Report Times

Leave a Comment