Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

उपखण्ड स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गांधी जी के सपनों का भारत रहा विषय

REPORT TIMES

चिड़ावा गांधी जी के सपनों का भारत विषय पर उपखण्ड स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शहर के राजकीय अडूकिया विद्यालय में हुए आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया थे। विशिष्ट अतिथियो के रूप में सीबीओ कैलाशचंद अरडावतिया, कोच राजेन्द्र पाल सिंह, गांधी दर्शन समिति संयोजक मेहर कटारिया थे। प्रारंभ में संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में कला संकाय खुलवाने व सभागार तथा रसायन शास्त्र प्रयोगशाला की रखी मांग।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया ने नन्हें चित्रकारों से गांधी जी के आदर्शों को जीवन में चित्रित करने का आह्वान किया। गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक मेहर कटारिया ने  समिति के कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात विधायक चंदेलिया ने विद4परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में सीबीईओ सुशील शर्मा, कयूम अली, चंद्रपाल डारा, सुरेन्द्र सैनी, संजय नूनिया, तेजप्रकाश सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन व प्रतियोगि मौजूद रहे।

Related posts

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से ईडी की पूछताछ शुरू, खाना लेकर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद

Report Times

चिड़ावा : जीएसएस गर्ल्स कॉलेज में पौधारोपण

Report Times

अपनी मांगों पर डटे रहेंगे सचिन पायलट, गहलोत से सुलह के बाद बताया- क्या है उनकी प्राथमिकता?

Report Times

Leave a Comment