Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

रामलीला में हुआ राजतिलक : अतिथियों ने किया तिलकार्चन और पहनाई माला

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया मार्ग स्थित डालमिया के नोहरे में चल रही श्री रामलीला में गुरुवार को राजतिलक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी सुरेश शर्मा थे। अध्यक्षता सनातन आश्रम के अधिष्ठाता वाणीभूषण प. प्रभुशरण तिवाड़ी ने की। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी सत्येंद्र कौशिक और महेंद्र भिवानीवाला थे। इस दौरान सबसे पहले अतिथियों ने पूजन किया। इसके बाद श्री राम, जानकी, हनुमान, गुरु वशिष्ठ, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को अतिथियों ने तिलक निकालकर माला पहनाई। इसके बाद आरती हुई। अतिथियों का रामलीला परिषद संरक्षक बैजनाथ मोदी, अध्यक्ष प्रमोद अरडावतिया, सचिव सुशील पद्मपुरिया, सुरेश डालमिया, निदेशक महेश शर्मा धन्ना, किशोर कुमार, मोतीलाल शर्मा, प्रियदर्शन जोशी, राजेश शर्मा रामजी, गोपाल निर्मल, एडवोकेट लोकेश शर्मा आदि ने स्वागत किया।
वहीं सभी कलाकारों को साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की स्मृति में साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया स्मृति संस्थान व एक अन्य संस्थान के सौजन्य से श्री रामलीला परिषद के प्रशस्ति पत्र के साथ इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने धर्म प्रसार और समाज को जागृत करने के लिए ऐसे आयोजन पर बल दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या पुरुष और महिलाएं मौजूद रहे। राजतिलक की झांकी में राम बने पंकज वर्मा, सीता बने सुनील मेहरानिया, लक्ष्मण बने अनूप भारतीय, भरत बने नटवर कोतवाल, शत्रुघ्न बने ऋषिकेश कुमावत, वशिष्ठ बने प्रवीण पलड़िया की झांकी को सभी अतिथियों ने खूब सराहा। मंच संचालन पूर्व पार्षद मनोहर जांगिड़ ने किया। राजतिलक के बाद रूप बसंत नाटक का मंचन किया गया। जिसमें देर रात तक दर्शक डटे रहे।

Related posts

हनुमान जयंती: चौरासिया मन्दिर में हनुमान जी का केक काटा, महिला मंडल ने किया भजन-कीर्तन

Report Times

हमारी हालत कुत्ते जैसी… लोकसभा प्रभारी के सामने राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का छलका दर्द

Report Times

ट्रेन से कटकर युवक की मौत, ढाढोत निवासी कृष्ण के रूप में हुई पहचान

Report Times

Leave a Comment