REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड के पास दुर्गा देवी बिड़ला राजकीय अस्पताल में आज एनिस्थिसिया दिवस मनाया गया। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष की ओर से सीएचसी इंचार्ज डॉ. सुमनलता कटेवा को ऑपरेशन थियेटर के लिए आवश्यक सामग्री भेंट की। इसमें परदे, फुट वियर, स्टेथोस्कॉप, ऑक्सोमीटर, इलेक्ट्रिक मॉस्किटो फ्लाई विक्टर किलर, रिचार्जेबल ब्राइट टॉर्च सहित अन्य सामग्री डॉ. कुसुमलता हॉस्पिटल के सौजन्य से भेंट की गई है।

इस दौरान सीएचसी इंचार्ज ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में एमआई इन्द्रधनुष के चेयरमैन डॉ. एल के शर्मा, डॉ. कुसुम लता शर्मा , सचिव कैलाश चतुर्वेदी, किरण चतुर्वेदी, कुमुद चतुर्वेदी, कृष्णा सिटी स्कैन के मालिक सज्जन सिंह गोदारा , सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, डेंटल सर्जन डॉ. तरुण जोशी, नाहर सिंह, सरोज वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर मुकेश मान, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे। डॉ. सुमन लता कटेवा का किरण चतुर्वेदी व डॉ. कुसुम लता शर्मा ने अभिनंदन किया। इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह, बीसीएमओ डॉ. अनिल लांबा, डॉ. रघुवीर सिंह, डॉ. अनिता पायल, डॉ. सतीश भगासरा, डॉ. बेनीवाल, डॉ. टीना, डॉ. सुथार, डॉ. तरुण जोशी और सर्जन डॉ उमेश शर्मा भी मौजूद रहे।
Advertisement