REPORT TIMES
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के दौरै से पहले एक बार फिर बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग उठाई है। बता दें, पीएम मोदी 1 नवंबर को राजस्थान के मानगढ़ आ रहे हैं। चुनावी साल है और ये आदिवासी बहुल इलाका है तो माना जा रहा है कि वोटर्स को साधने के लिए ही पीएम मोदी यहां पधारेंगे। सीएम गहलोत ने एक बार ट्वीट कर पीएम मोदी से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मानगढ़ धाम में आजादी की लड़ाई के लिए 1500 आदिवासियों ने जान न्योछावर कर दी थी। इससे पहले सीएम गहलोत पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं।
आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक महत्व
सीएम अशोक गहलोत ने आज ट्वीट कर लिखा- मानगढ़ धाम का भारत की आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक महत्व है। श्री गोविन्द गुरू के नेतृत्व में हमारे आदिवासी भाई-बहनों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है। 1500 आदिवासियों ने बलिदान दिया है। मैंने लगातार प्रधानमंत्री जी से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की है। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री जी बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम के दौरे पर आ रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से पुन: निवेदन करना चाहूंगा कि मानगढ़ धाम के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए।
पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्य सचिव संग की वीसी
बता दें, प्रधानमंत्री मंगलवार को राजस्थान एवं गुजरात के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मानगढ़ धाम के संदर्भ में बैठक की। राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को आश्वस्त किया गया है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 1 नवंबर को अपने मानगढ़ धाम के दौरे पर मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देंगे।
मुझे बेहद प्रसन्नता है कि इस बार सभी ने दिवाली धूमधाम से मनाई। कोविड के कारण दो सालों से दिवाली की रौनक कम थी पर इस वर्ष जैसा खुशनुमा माहौल था उससे पूरा प्रदेश उमंगों से भर गया। अच्छे मानसून के बाद खुशियों भरी दीपावली से प्रदेश में एक नया वातावरण बन गया है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ने भी प्रदेश का हैप्पिनेस इंडेक्स बढ़ाया और आमजन को फिट रहने की प्रेरणा दी। हमारा प्रयास है कि हर परिवार में आर्थिक संपन्नता आए और संतुष्टि का माहौल बने।दीपावली के समय हुए कई जनकल्याणकारी फैसलों ने भी इस खुशी को और बढ़ाया है। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि प्रदेश में खुशियों का माहौल इसी तरह बना रहे एवं मेरे प्रदेश का प्रत्येक नागरिक सभी दुखों से दूर होकर चिंरजीवी बने एवं हमेशा प्रसन्न रहे।