REPORT TIMES
चिड़ावा। माता महालक्ष्मी का दिपोत्सव की रात को चिड़ावा शहर में भव्य स्वागत का नजारा देखने को मिला। शहर का हरेक इलाका रोशनी से नहाया नजर आया। कबूतरखाना बस स्टैंड से लेकर बाजार तक दुकानों पर बेहद सुंदर सजावट नजर आई। विवेकानंद चौक में रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें शहर के प्रसिद्ध ख्याल गायक राणा परिवार के सदस्यों अजीज राणा, लतीफ राणा, यासीन ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके बाद नगरपालिका की ओर से पुरस्कार वितरण व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी के बिरला अस्पताल निदेशक मधुसूदन मालानी थे।
अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने की। विशेष अतिथि नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी जुबेर खान, पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, समाजसेवी शीशराम हलवाई अग्रवाल जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर के एम मोदी, प्रोफेसर अनिता मोदी, राजस्थान शिक्षण संस्थान निदेशक निकिता थालोर,विमला बहनजी और हाजी शौकत अली थे।
इस दौरान नगर सजावट प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें प्रथम स्थान पर श्री विवेकानंद मित्र परिषद रही, जिन्होंने विवेकानंद चौक में दुकानदारों के सहयोग से भव्य सजावट की। दूसरे स्थान पर मावंडिया फैंसी स्टोर और तीसरे स्थान पर शुभम साड़ी सेंटर व शिवशक्ति स्टोर रहे।
इसके अलावा तीन सांत्वना पुरस्कार कारीगरी, त्रिशूल चाय और मैसर्स श्रीकांत हलवाई को दिया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21सौ रुपए, तृतीय पुरस्कार 11सौ रुपए और सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र दिए गए। सफाई व्यवस्था के लिए एस आई नरेंद्र सिंह, साज सज्जा के लिए दीपक जांगिड़, प्रचार प्रसार के लिए रामनिवास सैनी, टेंट व्यवस्था के लिए सौदागर टेंट हाउस, यश को सम्मानित किया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने सभी को दीपोत्सव की बधाई देते हुए भविष्य में इस सहयोग को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने समस्त पार्षदों और सहयोगियों का भी अभिनंदन किया।
इस मौके पर समाजसेवी शीशराम सैनी, पार्षद सत्यपाल जांगिड़, देवेंद्र सैनी, गंगाधर सैनी, निखिल चौधरी, कुलदीप भगासरा, मनोज महमिया, मोतीलाल शर्मा, रोहिताश्व महला, महेश शर्मा धन्ना, महंत जयराम स्वामी, संदीप फतेहपुरिया, आचार्य पंडित मुकेश पुजारी, वीरेंद्र शर्मा, बुधराम वर्मा, पंकज सैनी, रमेश कोतवाल, सुभाष पंवार सहित काफी गणमान्यजन मौजूद रहे। इसके बाद बाजार में ग्रीन पटाखे जलाकर खुशी मनाई गई।
Advertisement