REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले खाना बदोश बच्चों को पढ़ाकर मुख्य धारा में लाने में जुटी टीचर दीदी के रूप में मशहूर अनिता पूनिया को सीकर में आयोजित समारोह में वूमेंस अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उनको ये सम्मान युवा रक्त वाहिनी राजस्थान और सर्व समाज सेवा समिति सीकर की ओर से दिया गया। इस दौरान पूनिया को ये सम्मान केंसर पीड़ित रोगियों के लिए कार्य कर रही चंचल धीमान के हाथों मिला। पूनिया ने इस दौरान कहा कि गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले परिवारों के पास अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए रुपए नहीं होते है।
ऐसे में इन लोगों के बच्चों के जीवन को संवारने का उन्होंने संकल्प लिया है। इसमें वे काफी हद तक सफल भी हो रही है। इस कार्य में लोगों का उनको समय समय पर सपोर्ट भी मिल रहा है। उनकी संस्था लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित कर रही है।
Advertisement