REPORT TIMES
चिड़ावा। गोरक्ष गौ सेवा समिति चिड़ावा के संयुक्त तत्वावधान में छठ पूजा का आयोजन कर हवन, सत्संग, भंडारा व दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।
गोरक्ष गौ सेवा समिति के सहयोगी डॉ. गणेश चेतीवाल ने बताया कि आज के मुख्य आयोजन में छठ पूजा पर्यावरण शुद्धि आध्यात्मिक विकास भाईचारा सद्भावना के लिए हवन का आयोजन किया गया।
इसके बाद दीपावली स्नेह मिलन एवं सत्संग भंडारे का आयोजन हुआ। छठ पूजा पर अध्यक्ष ओम नाथ महाराज ने श्रद्धालुओं को सद्भावना से रहने और स्नेह आशीर्वाद प्रदान कर प्रवचन दिए।
इस मौके पर अमित चंद, रुकमा नंद, संजय वर्मा, राजेश वर्मा, कालूराम, नानकराम, नवल, मदन, सरोज, कुलदीप, भागीरथ, मनोहर लाल, रमन, सुमन देवी, गीता देवी, मीरा देवी, अमीचंद, कैलाश सोलंकी, केदारनाथ डायल, दौलत डायल सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।
Advertisement