REPORT TIMES

चिड़ावा। समीपवर्ती लांबा गोठड़ा में लेदर बॉल टूर्नामेंट का समापन समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय सिंह नूनिया थे। अध्यक्षता योगेंद्र ने की। विशिष्ट अतिथि कुलदीप, राममेहर, बंटी, कपिल लांबा, आशीष, विनोद फौजी आदि थे।


विजेता टीम को 31 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई। अंकुश को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया। अनिल भगासरा को बेस्ट बैट्समैन चुना गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisement