REPORT TIMES
पिलानी भाजपा नेता , विप्र गौरव व वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया ने कल डाक्टर मधुसूदन मालानी से उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट करने के कहा कि डाक्टर मालानी बहुत छोटी उम्र में ही समाजसेवी के पर्याय बन चुके हैं । उनकी जनसेवक की छवि इसी बात को लेकर उभरती है कि उन्होंने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य किया ।
इसी क्रम में पिलानी व झुंझुनूं जिले के किसी भी गांव में पीने के पानी की समस्या को लेकर अवगत करवाया उन्होंने तुरंत प्रभाव से ट्यूबवेल बनवाने की स्वीकृति दी । दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा मे लाने के प्रयास में जिले में करीब सौ ट्राई साइकिल वितरण कर चुके हैं ।
सनातन धर्म के संस्कारों से ओतप्रोत डाक्टर मालानी ने गौवंश में फैली लंपी बीमारी से बचाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है । युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने की दिशा में गांवों में खेल मैदान का निर्माण करवाया ।
महेश बसावतिया ने बताया कि उनके इन मानवीय मूल्यों को समर्पित कार्यों के कारण ही जिले का आमजन के दिलोदिमाग में जनसेवक की छवि बनकर रह गई है। बसावतिया ने डाक्टर मालानी को दैलसर में स्थित बाबा श्याम मंदिर जो १२५ वर्ष प्राचीन मंदिर है उसके वार्षिक उत्सव जो आगामी चार नवंबर को होने जा रहा है बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने का निमंत्रण दिया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया ।
विदित हो यह मंदिर यह विशेषता लिए हुए है कि १२५ साल पहले बाबा की ज्योत खाटू नगरी से लाई गई थी व यह ज्योत अखंड प्रज्वलित रहती है । इस ज्योत के दर्शन से बाबा अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं । बाबा श्याम के महोत्सव को यादगार बनाने के लिए संयोजक महेश बसावतिया ने मंदिर मंहत रोशन दास जी महाराज व अन्य भक्तों से चर्चा की व पूरे उत्साह के साथ टीम ने सहयोग का आश्वासन दिया।