REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा कॉलेज परिसर में एल्यूमिनी एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। पूर्व छात्र राजेंद्र टेलर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया तथा सचिव पद के लिए प्रो डॉ सीपी कुलश्रेष्ठ का चयन हुआ।
उपाध्यक्ष के पद पर प्रदीप हिम्मतरामका व संजय सैनी, संयुक्त सचिव डॉ रणवीर सिंह, डॉ राजेंद्र लमोरिया व अनिल टेलर, कोषाध्यक्ष ऋषु कोकचा, आंतरिक अंकेक्षक के पद पर विश्वास अरड़ावतिया, अतुल मिश्रा व कुलदीप भगत, सलाहकार प्रो डॉ केएम मोदी, सांवरमल उदयपुरिया, विनोद हजारीका, कांति प्रसाद अग्रवाल, आईटी व मीडिया प्रबंधक विपुल महमिया, संदीप केडिया व चंद्रमौली पचरंगिया को बनाया गया।
इसके अलावा कार्यकारी सदस्यों के रूप में अवतार कृष्ण शर्मा, डॉ विजेंद्र पूनिया, डॉ नरेश चेजारा व एडवोकेट भीम सिंह को शामिल किया गया।