REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की झुंझुनूं रोड स्थित मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में डॉ. मंजू गुप्ता ने नई प्राचार्य के रूप में आज पदभार ग्रहण किया। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष भवानी सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर और मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया।
अब तक प्रोफेसर रेणु सागवान कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में कार्यरत थी। इस दौरान नई प्राचार्य गुप्ता ने कहा कि उनका फोकस महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने और बेहतरीन शिक्षण व्यवस्था कायम रखने पर रहेगा।
महाविद्यालय में बिना कारण किसी भी अनजान को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्र – छात्राओं की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करवाने का भी वे प्रयास करेंगी।
इस दौरान सचिन नारनोलिया, निखिल डांगी, नीरज गुर्जर, आलोक बुलानिया, प्रतीक, सुमित, अमन, संदीप आदि मौजूद रहे।
Advertisement