REPORT TIMES
चिड़ावा-वार्ड 38 निवासी सज्जन धानूता वाले के पौत्र तथा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक व कवि अनिल अनमोल के पुत्र मोहित शर्मा का नियंत्रक और महालेखा परीक्षक विभाग में ऑडिटर पद पर चयन हुआ है।
मोहित ने अपनी सफलता का श्रेय दादा सज्जन कुमार व माता पूनम शर्मा सहित पूरे परिवार को दिया है।मोहित की बड़ी बहिन डॉ. आकांक्षा शर्मा गोल्डमेडलिस्ट है तथा वर्तमान में पी.एच. डी कर रही है।
मोहित की सफलता पर पूर्व संभागीय शिक्षा अधिकारी कैलाश चतुर्वेदी,अरुण शर्मा,वंदना शर्मा,राकेश,रोहित,रोहिताश्व बदनगढ़िया,ए.एस. आई प्रदीप शर्मा,डॉ. विनोद शर्मा,डॉ. विजय भूषण, डॉ. आकांक्षा शर्मा, सलोनी-विपिन,सुमन वर्मा,राकेश,रंजन , सुरेश,गजेंद्र,देवदत्त शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Advertisement