REPORT TIMES
चिड़ावा। सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित परमहंस पीठ में गुरुवार 3 नवंबर को परमहंस बावलिया बाबा की संगीतमय पावन कथा का आयोजन किया जाएगा।
सनातन आश्रम विकास समिति के तेज प्रकाश सोनी व गोपाल महमिया ने बताया की वाणी भूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के द्वारा दोपहर दो बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बाबा की कथा का रसपान करवाया जाएगा।कथा के यजमान मुम्बई प्रवासी ललित बगड़िया रहेंगे।
कथा में बाबा के चमत्कारों का विशेष वर्णन व चिड़ावा के नवरत्नों के बारे में भी बताया जाएगा। इस दौरान चिड़ावा के संगीतकारों के द्वारा बाबा के मनोहरी भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
Advertisement