Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

सनातन आश्रम में हुई बावलिया बाबा की कथा : कथा व्यास तिवाड़ी ने विस्तार से किया बाबा के जीवन चरित्र का वर्णन

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में जन – जन के आराध्य परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की कथा का आयोजन शहर की कॉलेज रोड के निकट सनातन आश्रम की परमहंस पीठ में किया गया। कथा के प्रारंभ में यजमान प्रवासी उद्योगपति ललित बगड़िया ने पंडित बालकृष्ण चौरसिया के सानिध्य में पूजन किया।
इसके बाद कथा व्यास वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने कथा का वर्णन करते हुए कहा कि परमहंस के रूप में ख्याति प्राप्त पंडित गणेश नारायण जो कुछ भी मुख से कहते वो सत्य ही होता था। लोग उनके अघोरी रूप के कारण उन्हें बावलिया बाबा के नाम से भी जानते है। उन्होंने बिरला को अजेय ख्याति का वरदान दिया।
जिसके चलते आज भी बिरला परिवार विश्व में ख्यात है। ज्योतिष, कर्मकांड और खगोलीय विज्ञान के वे प्रकांड विद्वान थे। वे अरबी, उर्दू, फारसी भाषाओं का भी बहुत अच्छा ज्ञान था। पंडित तिवाड़ी ने बावलिया बाबा के जीवन चरित्र की अनेक घटनाओं का वर्णन किया। इस मौके पर प्रवासी उद्योगपति ललित बगड़िया का नागरिक अभिनंदन भी किया गया।
पंडित तिवाड़ी ने उनके अभिनंदन पत्र का वाचन किया। अग्रवाल सम्मेलन के पूर्वी राजस्थान अध्यक्ष झंडी प्रसाद हिम्मतरामका, शिक्षाविद जगदीश प्रसाद शर्मा, उम्मेद शर्मा, नेपाल प्रवासी नंदकिशोर शर्मा, तेजप्रकाश सोनी, महेंद्र बदनगढ़िया, कैप्टन शंकरलाल मेहरानियां आदि ने दुपट्टा ओढ़ाकर और नारियल भेंट कर अभिनंदन किया।
बगड़िया परिवार के अन्य सदस्यों का भी स्वागत किया गया। वहीं ब्रह्म चैतन्य संस्थान की ओर से अध्यक्ष राजन सहल के नेतृत्व में कथा व्यास तिवाड़ी का अभिनंदन किया गया।  इस मौके पर आश्रम विकास समिति अध्यक्ष पवन शर्मा  ढाणी वाला, अशोक जोशी, गिरधर गोपाल महमिया, वेदांत तिवाड़ी, विष्णु निर्मल, प्रभाकर शर्मा, कार्तिक, रामचंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, आंचल भगेरिया, राजकुमारी तिवाड़ी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related posts

राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल में द्वितीय रही स्टेट टीम में झुंझुनूं के 5 खिलाड़ी

Report Times

चंपई को सरकार बनाने का न्योता, लेकिन महागठबंधन के विधायक हैदराबाद क्यों जा रहे?

Report Times

“गहलोत का इसलिए आज ये हाल है”, सीएम भजनलाल ने भाजपा शिविर पर कांग्रेस नेता के तंज का दिया जवाब

Report Times

Leave a Comment