Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, 75 RAS के तबादले; देखें लिस्ट

REPORT TIMES

Advertisement

राजस्थान में गहलोत सरकरा ने बड़ा प्रशासनिक फेबरबदल करते हुए 75 RAS अफसरों के तबादले कर दिए है। देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए। विधायकों के मनपसंद के अधिकारी लगाए गए है। दौसा जिला परिषद के सीईओ शिवचरण मीना को मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी है। सरकार ने उनका तबादला कर दिया है। उनका तबादला ए़डीएम टोंक के पद पर किया। सीएम गहलोत ने मंत्री की नाराजगी के बावजूद शिवचरण मीना को  एक तरह से सरकार ने प्राइम पोस्ट दी है। बता दें हाल ही में दौसा कलेक्ट्रेट के सभागार में भरी मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने जिला परिषद के सीईओ शिवचरण मीना को गेट आउट कह दिया था।

Advertisement

Advertisement

एक दर्जन से अधिक एसडीएम बदले 

Advertisement

राज्य के कार्मिक विभाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक दर्जन से अधिक एसडीएम अधिकारियों के इधर से उधर किया गया है।  गोविंद सिंह को उपखंड अधिकारी वल्लभनगर, संदीप कुमार को उपखंड अधिकारी सूरतगढ़, दुर्गा शंकर मीना जिला रसद अधिकारी बारां, विनोद कुमार मीना उपखंड़ अधिकारी गुलाबपुरा, अभिषेक चारण उपखंड अधिकारी पिड़ावा, जनक सिंह उपखंड अधिकारी अकलेवा, अमित कुमार वर्मा उपखंड अधिकारी रामगढ़ अलवर, संतोष कुमार मीना उपखंड अधिकारी मनोहरथाना, बृजेंद्र मीना को उपखंड अधिकारी लालसोठ लगाया गया है।

Advertisement

Advertisement

विधायकों की मांग का रखा ध्यान 

Advertisement

बता दें तबादला सूची देखने से साफ जाहिर है कि सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों की मांग की अनदेखी नहीं की है। सीएम गहलोत कांग्रेस विधायकों एवं पदाधिकारियों की मांग के आधार पर ही अफसर लगाए है। बता दें, सीएम गहलोत ने कुछ दिन पहल 207 आरएएस अफसरों का तबादला किया था। इसके बाद यह दूसरी बड़ी तबादला सूची जारी की है। कार्मिक विभाग ने जारी सूची -कार्मिक विभाग की जारी 75 RAS अधिकारियों की तबादला सूची में विनोद कुमार मीणा – SDM गुलाबपुरा भीलवाड़ा, ओम प्रभा – ADM प्रतापगढ़, जनक सिंह SDM अकलेरा झालावाड़, देवयानी – SDM देसूरी पाली, हवाई सिंह यादव – SDM मलसीसर झुंझुनूं, रमेश सीरवी पुनाड़िया SDM निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, श्याम राठौड़ – सहायक कलेक्टर आमेर जयपुर-2, अंशुल सिंह – SDM नावां नागौर, अभिषेक चारण – SDM पिड़ावा झालावाड़, अमित कुमार वर्मा – SDM रामगढ़ अलवर, संतोष कुमार मीणा प्रथम – SDM मनोहरथाना झालावाड़ , राजेंद्र सिंह होंगे RMSCL के कार्यकारी निदेशक, अरुण प्रकाश शर्मा होंगे बीकानेर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, महेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच की जिम्मेदारी, नारायण सिंह चारण को प्राच्य विद्या संस्थान निदेशक पद की जिम्मेदारी, परशुराम धानका ADM, भरतपुर , वृद्धि चंद गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति), आबकारी विभाग, उदयपुर, रजनी सी.सिंह निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, रेणू खंडेलवाल अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) – 1, राजमेस, जयपुर, दाताराम CEO, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी, जैसलमेर, अरविंद कुमार सेंगवा ADM, दौसा, रामचंद्र बैरवा – CEO, जिला परिषद प्रतापगढ़, शिवचरण मीणा ADM, टोंक, निशु कुमार अग्निहोत्री उपायुक्त एवं शासन उप सचिव (प्रथम) पंचायती राज विभाग, कृष्ण कन्हैया गोयल- रजिस्ट्रार, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, अशोक सांगवा-रजिस्ट्रार, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर ,रामकिशोर मीणा CEO, जिला परिषद्-कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा, चांदमल वर्मा-निदेशक गोपालन, जयपुर, अशोक कुमार चौधरी उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, जयपुर, गोपाल लाल स्वर्णकर ADM, जैसलमेर, रणजीत सिंह CEO, जिला परिषद्-कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), नागौर लगाए गए है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Aaj Ka Love Rashifal : आज आपका प्रेम और वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, पढ़ें सोमवार का लव राशिफल

Report Times

राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर भाजपा विधायक की बेटी का राशन डीलर लाइसेंस निलंबित

Report Times

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, अंतरिम जमानत याचिका खारिज

Report Times

Leave a Comment