REPORT TIMES
चिड़ावा– निकटवर्ती कस्बा पिलानी के एम के साबू कॉमर्स कॉलेज के छात्र कमल नायक का चयन राजकीय सेवा में होने पर महाविद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।कमल ने हाल ही में घोषित शारिरिक शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस एस कटेवा की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्मान समारोह में छात्र का माल्यार्पण करमुँह मीठा करवाया गया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। शारीरिक शिक्षा व्यख्याता प्रवीण कुमार ने बताया की महाविद्यालय में समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जो विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता में सहायता करता है। कार्यक्रम में व्यख्याता एम एल सैनी, दिव्या रोहिला,अमिता पूनियां,सोनिया कुमारी,निर्मला पारीक,वंदना गोठवाल, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।