REPORT TIMES
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में बस्ती जोधेवाल के पास सोमवार सुबह एक थ्रेड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को बंद करवा दिया है। साथ ही वहां से लोग को बाहर निकाला गया है। जहां आग लगी उस एरिया को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में धागा बनाया जाता है। सोमवार सुबह जिस समय आग लगी, उस समय फैक्टरी में दो-तीन लोग काम कर रहे थे। आग फैक्ट्री के चौथी मंजिल पर लगी थी। धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और काम कर रहे वर्करों को बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
धीरे-धीरे फैक्ट्री में लगी फैलती गई। फैक्ट्री के अंदर धागा पड़ा होने के कारण आग तेजी से फैली और पूरे एरिया में धुआं भर गया। आग लगने के कारण फैक्टरी की लगभग सभी दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।