REPORT TIMES
राजस्थान के बूंदी में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग द्वारा बच्ची को जन्म देने के बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक शहर में एक नाबालिग बालिका ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन बदनामी के डर से उसने अपनी नवजात बच्ची को कचरे के ढ़ेर में फेंक दिया जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस और बाल कल्याण समिति ने कचरे के ढ़ेर में मिली नवजात बच्ची को बूंदी अस्पताल की एमसीएच यूनिट में भर्ती करवाया जहां नवजात बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे कोटा के जेकेलोन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
इधर नवजात को झाड़ियों में फेंकने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए है. पीड़िता का कहना है कि उसके रिश्ते में भाई लगने वाले धर्मेंद्र (21) ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर धर्मेंद्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर डिटेन कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
घटना की जानकारी देते हुए सदर थानाधिकारी सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि बूंदी अस्पताल में भर्ती नाबालिग के रेप के मामले में रविवार को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष और सदर थाना पुलिस ने बयान लिए हैं जिसके आधार पर आरोपी रिश्ते में भाई के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
नवजात की हालत गंभीर
वहीं दुष्कर्म पीड़िता का बूंदी के अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां बताया जा रहा है कि उसके शरीर में खून की कमी है और उसे बार-बार चक्कर आ रहे है. इसके अलावा कोटा के जेके लोन अस्पताल में भर्ती नवजात का इलाज पुलिस की सुरक्षा में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक नवजात की ब्रेन इंजरी के चलते उसके दिमाग में खून का सर्कुलेशन नहीं हो पा रहा है और ऑक्सीजन लेने में भी परेशानी हो रही है.
रिश्ते के भाई ने दिया था दुष्कर्म को अंजाम
वहीं पीड़िता ने अपने बयाने में बताया है कि दुष्कर्म करने वाला युवक रिश्ते में उसका भाई लगता है जिसने डेढ़ साल पहले उसके साथ रेप किया था. पीड़िता ने बताया कि मैं दादी के पास गई हुई थी जहां रात को सोते समय उसका भाई आया और गलत हरकत करने लगा. पीड़िता का कहना है कि मेरे विरोध करने के बाद भी उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया.
वहीं पीड़िता ने बयान में कहा कि इसके बाद भाई ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया लेकिन डर के कारण उसने किसी को नहीं बताया. वहीं पीड़िता को गर्भवती होने का जब पता चला तो उसने किसी को नहीं बताया और ढीले कपड़े पहनकर घरवालों से छुपाया.
पुलिस करवाएगी डीएनए टेस्ट
बता दें कि बाल कल्याण समिति पीड़िता का इलाज करवा रही है जहां उसकी सभी जांचें करवाई गई है. इसके अलावा बूंदी कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने भी बाल कल्याण समिति से पीड़िता और नवजात के बारे में जानकारी ली है. इधर पीड़िता की नानी ने अब आरोप लगाया कि यह बच्ची बालिका की नहीं है जिसके बाद अब बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने कहा कि पीड़िता के सभी तरह के टेस्ट हो गए हैं और पीड़िता ने खुद कहा है कि वह उसकी ही बच्ची है लेकिन पुलिस अब आरोपी का डीएनए टेस्ट भी करवाने का विचार कर रही है.