REPORT TIMES
चिड़ावा। हिंदी सुंदरकांड पाठ के परिवार ने गणगौर का उत्सव मनाया। इस दौरान गणगौर के मीठे मीठे गीत गाए गए और मनमोहक नृत्य प्रस्तुति भी हुई। सभी ने उत्साह से हिस्सा लिया।

सुनीता शाह के घर पर हुए इस प्रोग्राम में सुधा सिद्धड़, सविता मंडेलिया, सुनीता, कुसुम सूरजगढ़िया, डॉ. कुसुम लता, मीना सोनी, बबीता, शिल्पा, रितु बिंदु मनीषा पूनम अनीता, सुमन, सरोज, नीतू शर्मा मौजूद रहे।
Advertisement