REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में आज मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ स्मारोहपूर्वक हुआ। राजकला राबाउमावि में हुए समारोह की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी थी। अध्यक्षता एसडीएम संदीप चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद जगदीश प्राण, निखिल चौधरी, सत्यपाल जांगिड़, लोकेश कटारिया, सीबीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, एसीबीईओ डॉ. कय्यूम अली और सुशील दाधीच, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम आदि थे। इस दौरान अतिथियों को दूध पिलाकर और स्कूल गणवेश वितरित की।

पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दीर्घगामी योजनाओं से जनता तो लाभान्वित हो ही रही थी, अब स्कूल के बच्चों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक जेपी चंदेलिया को आना था। लेकिन किसी कारणवश वे कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके। इससे पहले पंचायत समिति स्थित राजीव गांधी केंद्र पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में भी सभी वर्जुअल शामिल हुए।
Advertisement