REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के रेलवे स्टेशन के निकट अरडावता फाटक के पास एक व्यक्ति की हिसार कोटा ट्रेन से कटने पर मौत हो गई। पुलिस को देर रात्रि सूचना मिली जिसके बाद शव को मोर्चरी में ले जाकर रखा गया। युवक की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान ढाढोत निवासी कृष्ण कुमार पुत्र सुलतान के रूप में हुई।

पुलिस ने सूचना देकर परिजनों को आज अस्पताल बुलाया। जहां पर परिजनों के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने बताया कि कृष्ण की धड़ से सिर अलग हो रखा था। इससे लग रहा है कि कृष्ण ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement