Report Times
latestOtherखेलचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्वागत

दिव्यांग प्रतिभाओं का किया सम्मान : दो दिवसीय दिव्यांग महोत्सव का हुआ समापन, पालिकाध्यक्ष रहीं मुख्य अतिथि

REPORT TIMES 
चिड़ावा। दिव्यांग प्रतिभाओं का सम्मान समारोह स्टेशन रोड स्थित कृष्णा ग्रेटर फार्म हाउस में  किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी थीं। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार संजय खेदड़, बीडीओ रण सिंह चौधरी, बीसीएमओ डॉ. अनिल लांबा, पार्षद निखिल चौधरी, यूके पांडे, हेमा जोशी, डॉ. नरेंद्र तेतरवाल, डॉ. रमेश चौधरी और सुमित बराला
थे।
100 पैरा खिलाड़ियों का किया सम्मान –
कार्यक्रम में 100 पैरा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।  इनमें नेशनल और राज्य स्तरीय पदक विजेताओं को ट्रेक शूट और जिला स्तरीय विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। वहीं रग्बी फेडरेशन अध्यक्ष यूके पांडे ने मार्च में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप चिड़ावा में करवाने की घोषणा की। पुरस्कार वितरण में डी एस एम हॉस्पिटल चिड़ावा, पायल हॉस्पिटल, शिवराम बुडानिया, रमेश गाडिया, महालक्ष्मी ज्वैलर्स और नवरंग आशियाना ने सहयोग दिया। संचालन अरुण दाधीच ने किया। वहीं परमहंस दिव्यांग सेवा समिति अध्यक्ष होशियार सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर नथमल अरडावतिया, विकास पूनिया, संदीप सिंह, सुरेश झाझडिया, सुरजीत, हर्षाराम, सुमन, जीवनी, वीना कुमारी, संदीप धनखड़, मांगेराम, पुरुषोत्तम, पिंकी, निर्मला, माया, अनिता कुमारी, मुकेश देवी, मुनेश, अनिल राव, जितेंद्र धनखड़ आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

जोशीमठ में सेना की बैरकों तक पहुंची दरार, स्टैंड बाई पर ITBP की तीन कंपनियां

Report Times

राजस्थान में शराब हुई महंगी

Report Times

DSP ने किया पेशाब, MLA ने चटवाए जूते; अब मिल रही जान से मारने की धमकी, दलित पीड़ित ने लगाई गुहार

Report Times

Leave a Comment