REPORT TIMES
चिड़ावा। मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय की विकास समिति का सदस्य नियुक्त किए जाने पर भाजपा नेता महेंद्र मोदी का सूरजगढ़ बाईपास स्थित पूर्व मंत्री काका सुंदरलाल के निवास पर काका सुंदरलाल के मुख्य आतिथ्य में अभिनंदन किया गया। मोदी को विकास समिति में झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पिलानी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे और चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल की अगुवाई में मोदी का साफा, शॉल और माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। इस दौरान मिठाई खिलाकर बधाईयां दी गई।

इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, पार्षद रजनीकांत मान, पार्षद प्रतिनिधि चरणसिंह, चिड़ावा जीएसएस अध्यक्ष मुकेश सैनी, ओजटू जीएसएस अध्यक्ष मनोज डांगी, पंसस सुरेश थाकन, सिरसला रिको अध्यक्ष अशोक जांगिड़, बंटी छपरा, मनोज माहिच, प्रवीण माहिच, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयसिंह मेघवाल, विकास माहिच, पंकज महरानिया, संजय शास्त्री, सज्जन डांगी, धनखड़ गुर्जर, जयप्रकाश लांबा, दिनेश जांगिड, विक्की सोलंकी, विशाल सुलतानिया, मनीष धाबाई, अमित दायमा, रजनीकांत मिश्रा, मिंटू लांबा, सुरेंद्र राव, रजनीकांत शर्मा, हनुमान यादव, मोहितराज, जितेंद्र लांबा आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।
Advertisement