REPORT TIMES
चिड़ावा। अरडावता में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। इसमें सर्व सम्मति से नेमीचंद बुडानिया को अध्यक्ष चुना गया। बुडानिया के अलावा किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में वे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर नरेश कुमार बराला निर्वाचित हुए। सभी सदस्यों के साथ नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के निवास पहुंचे।

यहां पर ओला के भाई सरजीत ओला और पुत्र अमित ओला से उन्होंने मुलाकात की। दोनों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस मौके पर रणवीर बुडानिया, बलवीर, फतेहसिंह, धर्मवीर, रामेश्वर मेघवाल, प्रताप, बाबूलाल, राकेश बुडानिया, विकास पायल, विनय थाकन आदि मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने भी मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
Advertisement