REPORT TIMES
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहले दिन झालरापाटन के काली तलाई से निकली जहां राहुल क साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता कदमताल कर रहे हैं. यात्रा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के क्षेत्र झालावाड़ से गुजर रही है. वहीं यात्रा के पहले दिन सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यात्रा देश के साथ पूरी दुनिया में संदेश दे रही है. राहुल गांधी आज महात्मा गांधी के सिद्धांत पर सत्य और अहिंसा के साथ लोगों को एकजुट करने के लिए निकले हैं. वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए गहलोत ने कहा कि आज देश में जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त हैं.
वहीं भारत जोड़ो यात्रा पहले दिन सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई जहां झालावाड़ के काली तलाई से शुरू होकर 14 किलोमीटर का सफर तय कर बाली बोरड़ा पहुंची है. वहीं यात्रा के पहले दिन शाम साढ़े 6 बजे चंद्रभागा चौराहा (झालरपाटन) पर राहुल गांधी एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी पहले दिन की यात्रा में करीब 34 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.
यात्रा का मकसद पूरा होगा : गहलोत
गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यात्रा में नौजवानों का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं कई एनआरआई भी यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. सीएम ने कहा कि यह यात्रा एक संदेश है जहां राहुल गांधी, महात्मा गांधी के रास्ते पर चल रहा है. गहलोत ने बताया कि जहां से यात्रा नहीं गुजर रही उन गांवों में भी यात्रा की चर्चा हो रही है.
केंद्र सरकार पर हमलावर करते हुए गहलोत ने कहा कि यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने हुंकार भरी है कि सरकार समय रहते बेरोजगारी और शांदि सद्भावना के लिए कदम उठाएं. गहलोत ने कहा कि यात्रा संपन्न होने के बाद फिर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू होगी और यह अब रूकने वाला नहीं है.
सीएम ने कहा कि राहुल के साथ लोगों का कारवां देखकर बीजेपी विचलित हो गई है. वहीं इससे पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बोलते हुए सभी का यात्रा में स्वागत किया. डोटासरा ने कहा कि जिस झालावाड़ जिले में कांग्रेस पिछले चुनावों में कुछ कमाल नहीं कर पाई लेकिन यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहले दिन झालरापाटन के काली तलाई से निकलकर आगे बढ़ रही है. वहीं यात्रा के पहले दिन सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यात्रा देश के साथ पूरी दुनिया में संदेश दे रही है जहां राहुल महात्मा गांधी के सिद्धांत पर लोगों को एकजुट करने के लिए निकले हैं.
पायलट-गहलोत साथ कर रहे कदमताल
वहीं राहुल गांधी के साथ पहले दिन अशोक गहलोत और सचिन पायलट साथ चल रहे हैं. इसके अलावा राहुल के साथ यात्रा में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र, ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा भी पैदल चल रही हैं. वहीं यात्रा के दौरान राजस्थान कांग्रेस की एकजुटता भी देखने को मिल रही है. वहीं यात्रा पहले दिन राहुल गांधी एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के अलावा किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे.