REPORT TIMES
Advertisement
चिड़ावा। शहर में सुलताना रोड स्थित अनाज मंडी परिसर में बनी सरकारी फल सब्जी मंडी अब आखिर लंबे इंतजार के बाद आबाद होगी। एसडीएम संदीप चौधरी ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर मंडी को 16 दिसंबर को स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने सरकारी मंडी में सभी दुकानदारों को बिजली और पानी व्यवस्था करने और 16 दिसंबर को निजी फल सब्जी मंडी को खाली कर सरकारी मंडी में शिफ्ट होने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि मंडी शिफ्टिंग के लिए तैयार है। अब सारी समस्याओं का समाधान हो गया हैं। ऐसे में 16 दिसंबर से मंडी सरकारी मंडी परिसर में संचालित होने लग जाएगी।
Advertisement