Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

रथ में आरूढ़ होकर नगर भ्रमण को निकले भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र : रथ को खींचने उमड़े श्रद्धालु

REPORT TIMES 
चिड़ावा। हरे कृष्ण – हरे राम का संकीर्तन…बजते ढोल – नक्कारों पर झूमते श्रद्धालु… भक्ति, श्रद्धा और आस्था का ये मिलन दृश्य चिड़ावा में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा का है।  श्री हरिनाम संकीर्तन प्रचार मंडल के तत्वावधान और प्रवासी खींवसिका (केडिया) परिवार के सौजन्य से 19वीं भव्य भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मुख्य बाजार में कल्याण राय मंदिर के पास से रवाना हुई। रवानगी से पहले भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रहों को विधिवत विराजित कराया गया। यहीं पर मधुबन आश्रम ऋषिकेश के स्वामी परमानंद प्रभु और उनके साथ आए संतों ने श्रृंगार किया। प्रवासी खींवसिका परिवार के सदस्य बैंकॉक प्रवासी विनय कुमार—शकुंतला केडिया तथा मुंबई प्रवासी प्रेम कुमार—कुसूम केडिया परिवार ने पंडितों के आचार्यत्व में विग्रहों की पूजा अर्चना की। संकीर्तन प्रचार मंडल संयोजन में निकली यात्रा के दौरान रथ ने कल्याण राय मंदिर के परिक्रमा की।
इसके बाद यात्रा विवेकानंद चौक, पुरानी तहसील रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड होते हुए पिलानी रोड स्थित वृंदावन फॉर्म हाउस पहुंची। जहां पर भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रहों को मंत्रोच्चार के मध्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजित कराया गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालु 30 मीटर लंबी रस्सी से रथ को खींचते नजर आए। वहीं मधुबन आश्रम ऋषिकेश के स्वामी परमानंद प्रभु और उनके साथ आए संतों ने हरे रामा—हरे कृष्ण के साथ अन्य धार्मिक धुनों के साथ गीत संगीत पर जमकर नृत्य किया। यात्रा के दौरान  श्री राधाकृष्ण, श्री शिव भगवान और श्री हनुमानजी की भी सजीव झांकी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर पूर्वी अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, श्री रामलीला परिषद अध्यक्ष प्रमोद अरड़ावतिया, सचिव सुशील पदमपुरिया, श्याम जांगिड़, संदीप हिम्मतरामका, सुरेंद्र शर्मा, पवन पांडे, सुरेंद्र पारीक, आरके केडिया, महेश कुमार धन्ना, श्याम जांगिड़, श्यामसुंदर पुजारी, दीपक टेलर, नवीश शर्मा, प्रकाश, कैलाश, सत्येंद्र कौशिक, आशीष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं यात्रा के समापन के बाद वृंदावन फार्म हाउस में भंडारा हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Advertisement

Related posts

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष, 24 साल बाद गद्दी से हटा गांधी परिवार

Report Times

झुंझुनूं : त्वरित न्याय के बाद पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान

Report Times

सेंट विवेकानंद स्कूल में वर्तमान में आज़ादी का महत्व पर भाषण प्रातियोगिता का आयोजन

Report Times

Leave a Comment