REPORT TIMES
चिड़ावा | महिला व बाल विकास विभाग चिड़ावा द्वारा महंगाई राहत कैम्प लाम्बा गोठड़ा में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 6 माह से अधिक होने पर बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला व बाल विकास अधिकारी चिड़ावा डॉ प्रभा लाम्बा द्वारा गर्भवती महिला दुर्गा धर्मपत्नी संजय व मंजु धर्मपत्नी मनोज का तिलक लगाकर व शगुन भेंट कर गोद भराई की रस्म की गई । डॉ प्रभा ने बताया कि गोद भराई कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में गर्भवती महिलाओं को बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में जागरूक करना है ।
शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल लाम्बा ने रवीना पुत्री अनिता-धर्मेंद्र व रवि पुत्र मंजिता-पवन को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार संपन्न करवाया । डॉ. लाम्बा ने परिजनो को बच्चों को पोषण युक्त पूरक आहर देने की सलाह दी ताकि बच्चा कुपोषण से सुरक्षित रहे ।कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट द्वारा आँगनवाड़ी हेतु दरी, पानी का कैम्पर , डस्टबीन व अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई । कार्यक्रम में उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़ , बीडीओ रणसिंह, नायब तहसीलदार संजय खेदड़, ममता पूनिया, सरपंच संजय सैनी , डॉ आदित्य शर्मा , एलएस विमला, सीएचओ ममता, एएनएम सावित्री , अम्बुजा सीमेंट से परमवीर सिंह व मनोज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला , आशा व कविता सहायिका सुनीता, सुमन, सुरेश और ग्रामवासी उपस्थित थे ।