REPORT TIMES
चिड़ावा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चिड़ावा नगर इकाई द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। नगर सह मंत्री हेमंत सैनी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद समरस समाज एवं कॉलेज कैंपस के अंदर एक सकारात्मक माहौल तैयार हो इसी उद्देश्य से महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाती हैं।

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रियदर्शन शर्मा ने बताया कि शेखावाटी डिफेंस एकेडमी के छात्र ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर नगर सह मंत्री हेमंत सैनी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रियदर्शन शर्मा ,इकाई उपाध्यक्ष राम सिंह बंजारा, अजय कुमार, एसएफडी संयोजक , तरुण सैनी , जगदीश , अमित कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।
Advertisement