Report Times
latestOtherक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थस्पेशलहादसा

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत : दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया, कमाने वाला गया

REPORT TIMES 
चिड़ावा। तेजी से आ रहे एक वाहन ने साइकिल पर गांव जा रहे एक 45 वर्षीय अधेड़ युवक की जान ले ली। इस संदर्भ में हरचंद ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में लिखा है कि उसका भाई बलबीर मजदूरी करता था और साइकिल से देर शाम नरहड़ से अपने गांव बख्तावरपुरा जा रहा था। इसी दौरान लांबा गोठड़ा में पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने साइकिल को जोरदार टक्कर मारी। जिससे साइकिल पर सवार बलबीर सड़क पर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट लगी। बेहोशी की हालत में ग्रामीण उसे चिड़ावा अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आज पोस्ट मार्टम करवाया। डा. विकास बेनीवाल ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।  घर का कमाने वाला गया| बलबीर ही घर में कमाने वाला था। वो प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। उसके दो लडके है। जिसमें बड़ा बेटा पवन चिड़ावा में निजी महाविद्यालय में बीए फाइनल में अध्ययनरत है। वहीं छोटा बेटा अंकित दसवीं करने के बाद फिलहाल आईटीआई कर रहा है। अब परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिवार की माली हालत कमजोर है। ऐसे में सरपंच अनिल ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की अपील की है।

Related posts

Bournvita को हेल्दी ड्रिंक कैटेगरी से हटायें, सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को दिया आदेश, जानें क्या है कारण

Report Times

भजनलाल Vs गहलोत: समय, तारीख और जगह तय कर लें… टीकाराम जूली ने स्वीकारा सीएम का चैलेंज

Report Times

तीन युवकों ने 16 साल की नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, रात भर करते रहे दरिंदगी

Report Times

Leave a Comment