Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

ग्यारहवीं परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा का शुभारम्भ 11 को : राष्ट्रीय राजधानी व एनसीआर क्षेत्र में होगा बाबा का गुणगान

REPORT TIMES
चिड़ावा। परमहंस पण्डित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस पर बाबा का संदेश जन-जन तक पहुचाने के लिये निकाली जाने वाली परमहसं बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा का शुभारंभ 11 दिसम्बर को होगा जो 19 दिसम्बर 2022 नो दिनों तक हरियाणा, राजधानी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में घूम कर  बाबा का जीवन वृतांत व बाबा के चमत्कारो से अवगत करवाते हुए बाबा का गुणगान करेगी। यात्रा स्थलों पर बाबा के साहित्य व चित्रो का वितरण, बाबा का मंगलपाठ व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे। यात्रा आयोजन को लेकर बावलिया बाबा भक्त मण्डल व भगवत् जन कल्याण मिशन के कार्यकर्ता जुटे हुऐ है।
यात्रा आयोजन समिति के संयोजक अभय सिंह बड़ेसरा व मुकेश जलिन्द्रा ने बताया कि बावलिया बाबा भक्त मण्डल व भगवत् जन कल्याण मिशन के संयोजन में निकाली जाने वाली ग्यारहवीं यात्रा का शुभारम्भ 11 दिसम्बर को सुबह 10ः15 बजे परमहंस पीठ सनातन आश्रम पोद्दार पार्क से होगा। बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में यात्रा का आयोजन होगा। यात्रा आयोजन के लिये आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें परमहंस स्कूल के निदेशक धर्मपाल सिंह मिठारवाल, पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, गणेश हलवाई, समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू, जीवनी स्कूल के निदेशक सांवरमल मील, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, मुकेश जलिन्द्रा, आलोक भगेरिया, लक्ष्मीचंद कुमावत चिड़ावा व सुमेरसिंह कुमावत पिचानवा को शामिल किया गया है। वहीं यात्रा की स्वागत समिति में सुरेन्द्र पारीक, झण्डी प्रसाद हिम्मतरामका, कैलाशचंद फतेहपुरिया, पवन शर्मा ढाणीवाला, रामसिंह इंडाली, गोपाल महमिया, मनीराम जांगिड़, तेजप्रकाश सोनी, चंद्रमौली पचरंगिया, सियाराम शास्त्री, पंडित दयाराम शर्मा,व सुरेश सिंह शेखावत को शामिल किया गया है।
ये रहेगा यात्रा कार्यक्रम:-
यात्रा पहले दिन चिड़ावा से रवाना होकर लोहारू, गोठड़ा व भिवानी जाएगी। 12 दिसम्बर को यात्रा रोहतक व बहादुरगढ़ जायेगी। 13 दिसम्बर को यात्रा राजधानी दिल्ली पहुँचेगी जहाँ 13 व 14 दिसम्बर को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में बाबा के गुणगान का कार्यक्रम होगा। 15 दिसम्बर को यात्रा गाजियाबाद पहुँचेगी। 16 दिसम्बर को नोयडा, 17 दिसम्बर को फरीदाबाद, 18 दिसम्बर को गुरुग्राम पहुंच कर बाबा का गुणगान होगा। 19 दिसम्बर को यात्रा रेवाड़ी, नारनोल में कार्यक्रम के बाद वापस चिड़ावा पहुंचेगी जहां बाबा की भव्य आरती के साथ यात्रा का समापन होगा।
Advertisement

Related posts

G-20: कई रूट पर बैरिकेडिंग, बिल्डिंग पर स्नाइपर तैनात… दिल्ली में दो दिन ये रास्ते रहेंगे बंद

Report Times

राजस्थान में अवैध बजरी माफियाओं द्वारा एक युवक को ट्रैक्टर ट्राली से रौंद कर मौत के घाट उतारा, सामने आया CCTV फुटेज

Report Times

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल बुलाई कैबिनेट की बैठक

Report Times

Leave a Comment