Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंशुभारंभस्पेशल

नगरपालिका में पार्षदों की बैठक : चिड़ावा महोत्सव को लेकर सौंपी जिम्मेदारी, पार्षदों ने सुझाव भी दिए

REPORT TIMES 
चिड़ावा। नगरपालिका कार्यालय के सभागार में आज नगरपालिका पार्षदों की बैठक पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ईओ जुबेर खान ने चिड़ावा महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने चिड़ावा के सभी पार्षदों से पक्ष – विपक्ष छोड़कर इस महोत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने बताया की महोत्सव के में चिड़ावा के बच्चों, महिला – पुरुषों के लिए प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत मैराथन दौड़ से होगी। ये दौड़ 23 दिसंबर को सुबह सवा छह बजे नगरपालिका से शुरू होगी और मंड्रेला तिराहा होते हुए महोत्सव मेला स्थल पहुंचकर पूरी होगी। वहीं इसी दिन दोपहर बाद भव्य झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके बाद सभी कार्यक्रम बावलिया बाबा समाधि स्थल के पीछे मैदान में होंगे।
वहीं 30 दिसंबर को पत्रकार, प्रशासन और पार्षदों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता भी प्रस्तावित है। इसकी जिम्मेदारी पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा को सौंपी गई है।  पार्षदों को आयोजन को लेकर अलग – अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में पार्षद योगेंद्र कटेवा, निखिल चौधरी, लोकेश कटारिया, राजेंद्र पाल सिंह कोच, सत्यपाल जांगिड़, रणधीर, राकेश नायक आदि ने आवश्यक सुझाव दिए। वहीं बैठक में पार्षद देवेंद्र सैनी, सरिता, मदन डारा, रजनीकांत मान, मीना देवी, मोनिका अभिषेक पारीक, जगदीश प्राण, बाबूलाल सोलंकी, रमाकांत, अनूप भगेरिया, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया, मनोज महमिया, शीशराम सैनी बिल्लू, चरण सिंह, मुबारिक भाटी आदि मौजूद रहे। वहीं इसके बाद मैराथन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर संदीप राव,  बिल्लू मुरादपुरिया, नरेंद्र गिरधर, संजय कुमार, राजकुमार सहित काफी गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

हर MLA से हाथ जोड़कर मिलता हूं, क्या पता PM कब किसे CM बना दें.. बोले- कुमार विश्वास ने ली चुटकी

Report Times

IPL 2022 Playoff Race: गुजरात पहुंची प्लेआफ में अब 3 स्थान बाकी, जानिए पूरा गणित किस टीम को मिलेगी जगह

Report Times

गुजरात ब्रिज हादसा: PM मोदी मंगलवार को जाएंगे मोरबी, पीड़ितों से कर सकते हैं मुलाकात

Report Times

Leave a Comment