Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

एमडी स्कूल चेयरमैन डांगी के सौजन्य से सरकारी स्कूल के 21 सौ विद्यार्थियों को मिली स्वेटर

REPORT TIMES 
चिड़ावा। राजकला राजकीय बाउमा विद्यालय में आज स्वेटर वितरण कार्यक्रम हुआ। झुंझुनूं रोड पर संचालित एमडी सीसै स्कूल के सौजन्य से क्षेत्र की 11 सरकारी स्कूलों के 21 सौ विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान की गई। जिसमें चिड़ावा नगरपालिका की दस और सुलताना की एक विद्यालय शामिल है। स्वेटर खरीद पर करीब पांच लाख रुपए खर्च हुए। वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह और एमडी स्कूल के संचालक सुनील डांगी और समित डांगी थे।
अध्यक्षता सीबीईओ कैलाशचंद्र शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ सुशील शर्मा, कयूम अली, आरपी देवेंद्र झाझडिय़ा, प्रधानाचार्य प्रदीप मोदी, महेंद्र वर्मा, अशोक कटेवा और सहायक प्रशासनिक अधिकारी शेखर शर्मा थे। मुख्य अतिथि डांगी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्वेटर सम्मान स्वरूप दी जा रही हैं।  कार्यक्रम में नगरपालिका क्षेत्र की राजकीय विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों को छात्र संख्या के अनुसार स्वेटर प्रदान की गई। प्रधानाचार्य सरोज दाधीच और सुनील ने आभार जताया। संचालन देवेंद्र कुमार और विनोद कुमार शर्मा ने किया।
Advertisement

Related posts

चिड़ावा में आबादी क्षेत्र में 2018 में बसे लोगों को भी मिलेगा फायदा, बकाया राशि पर मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

Report Times

चिड़ावा : निरंजनलाल सैनी बने जिला आयोजना समिति सदस्य

Report Times

सरकारी अंग्रेजी स्कूल में डीएसपी ने की काउंसलिंग

Report Times

Leave a Comment