REPORT TIMES
चिड़ावा। निकटवर्ती अडूका स्थित जीवणी शिक्षण संस्थान में शनिवार को अंतर सदनीय पाठ्यक्रम गतिविधियों के तहत अंग्रेजी स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य डॉ विजय सिंह ने बताया की प्रतियोगिता में आकाश हाउस ने प्रथम, जल हाउस ने दूसरा तथा अग्नि हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान निदेशक सांवरमल मील, सचिव भगवती देवी मील ने पुरस्कृत करते हुए बच्चों से ज्यादा से ज्यादा सह शैक्षिक गतिविधियों में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी डॉ गोकुल चंद शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
Advertisement