Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

मिनी मैराथन को लेकर कमेटी बनाई, शहर में आज रैली निकालकर किया प्रचार

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  नगरपालिका चिड़ावा की ओर से आयोजित चिड़ावा महोत्सव के अन्तर्गत 23 दिसंबर को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। इस संबंध में नगरपालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। जिसमें मिनी मैराथन दौड़ की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़सरा, पार्षद लोकेश कटारिया, देवेन्द्र सैनी, निरंजनलाल सैनी, निखिल चौधरी, रणधीर मेहरा, राकेश नायक, योगेन्द्र कटेवा और पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया, मनोज महमिया के अतिरिक्त संदीप राव को संयोजक, इन्द्र सूरजगढिया को सहसंयोजक, नरेन्द्र गिरधर को सह संयोजक व मुकेश खंडेलवाल, भवानी सिंह पी.टी.आई, महेन्द्र मोदी, महेश कोच, सुशील कोठारी, अशोक शर्मा, प्रदीप नेहरा, सुशील डांगी, अमित भास्कर व बिल्लू चनानिया आदि
कार्यकर्ताओं को मिनी मैराथन दौड़ कमेटी में शामिल किया गया है। नगरपालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी बताया कि मिनी मैराथन दौड़ दिनांक 23 दिसंबर को सुबह 6.15 बजे डालमिया खेल ग्राउण्ड से शुभारंभ होगा व दौड़ का समापन पंडित गणेशनारायण मंदिर के पीछे मेले स्थल पर किया जाएगा। नगरपालिका में ओलंपियन सपना पूनिया ने भी मैराथन दौड़ को लेकर चेयरमैन सैनी से चर्चा की और लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की।  कमेटी सदस्यों की ओर से मिनी मैराथन दौड़ को लेकर बोैधायन एकेडमी, शेखावाटी एकेडमी, लोहिया स्कूल आदि संस्थाओं सहित शहर के मुख्य बाजारों में जाकर रैली निकाल मिनी मैराथन दौड़ के संबंध में जानकारी प्रदान कर युवाओं को मिनी मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Advertisement

Related posts

राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना बदला नाम, PM मोदी के सामने CM भजनलाल ने की नए नाम की घोषणा

Report Times

3 ऐसे नट्स, जिनका डायबिटीज़ मरीजों को जरूर करना चाहिए सेवन

Report Times

करौली में किरोड़ीलाल मीना ने एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है , दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग जाम करने का ऐलान; जानिए क्यों

Report Times

Leave a Comment