REPORT TIMES
चिड़ावा। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए चिड़ावा से कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं का दल रवाना हुआ। शिव मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने सेवादल कार्यकर्ताओं के दल को समाजसेवी शीशराम हलवाई ने रवाना किया। शिक्षक नेता द्वारका प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार, शिक्षक नेता ओमप्रकाश ओला, समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू, ठेकेदार अमीलाल थे।

सेवादल के जिला महासचिव संजय नूनिया, जिला अध्यक्ष हारून लालपुरिया, नगर अध्यक्ष पार्षद विनोद झाझड़िया, जितेंद्र गोदारा के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ताओं का दल रविवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगा तथा कार्यकर्ता प्रतिदिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पैदल दिल्ली तक जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रभान बिजारणिया, जयसिंह, राजीव पारीक, विद्याधर धनखड़, यूसुफ कुरैशी, सुरेश कुमावत, महावीर सैनी, मोनू भारती, सचिन गहलावत, सौरभ शर्मा देवरोड़ आदि उपस्थित रहे।
Advertisement