Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ेगा सेवा भारती महिला प्रकोष्ठ : किशोरी विकास प्रकल्प का शुभारंभ

REPORT TIMES 
चिड़ावा। सेवा भारती महिला प्रकोष्ठ के किशोरी विकास प्रकल्प का शुभारंभ मंगलवार को सेवा भारती की जिला महिला कार्य प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. अनिता मोदी ने किया। इस दौरान मोदी ने रेलवे स्टेशन स्थित श्रीराम मंदिर में स्टेशन के पास पड़ौस में रहने वाली करीब 30 किशोरियों से बातचीत की और उनके शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉ. अनिता मोदी ने बताया कि बे​हत चिंतनीय विषय सामने आया है कि रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी में रहने वाली कोई भी बालिका ना तो शिक्षा से जुड़ी हुई है और ना ही उन्हें अपने स्वास्थ्य की चिंता है। इस संदर्भ में सभी बच्चियों को शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व बताया। साथ ही उनके परिजनों से बच्चियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में लापरवाही ना बरतने की अपील की।
डॉ. मोदी ने बताया कि सेवा भारती की महिला प्रकोष्ठ इन 30 बच्चियों को स्कूलों में प्रवेश दिलाकर शिक्षा से जोड़ने का काम करेगी। इसके अलावा जो भी संसाधनों की कमी सामने आएगी। उसमें भी पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किशोरी विकास प्रकल्प का शुभारंभ फिलहाल चिड़ावा में किया गया है। जहां शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित किशोरियों को उनकी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा चिह्नित कर उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी चेतना जगाने का काम किया जाएगा। इसके बाद धीरे धीरे इस प्रकल्प को पूरे जिले में हर कस्बे, गांव और ढाणी तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर सह प्रमुख शकुंतला टेलर, सह प्रमुख शिक्षाविद् लता गुप्ता, कुसुम सूरजगढिया, मीनू लाठ, सुधा सिद्धड़, आंचल भगोरिया, पूनम पुजारी, अनिता सूरजगढिया, उपाली सूरजगढिया आदि मौजूद थीं।
Advertisement

Related posts

राजनाथ सिंह और अमित शाह को परिवारवाद से जोड़ना गलत: PM मोदी

Report Times

AICC सदस्यों की लिस्ट में दिखी गहलोत की जादूगरी! पायलट खेमे से केवल 4 नेताओं को मिली जगह

Report Times

शहर छतों पर : बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों में पतंगबाजी को लेकर दिखा क्रेज

Report Times

Leave a Comment