Report Times
latestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

शर्मनाक! पत्नी ने पिता की जमीन में हक मांगने से किया इनकार, नाराज पति ने डाला तेजाब

REPORT TIMES 

राजस्थान के करौली जिले में पत्नी द्वारा पिता की जमीन में हक नही मांगने से नाराज एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब डाल दिया. जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला का गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. घायल महिला के पर्चा बयान और पिता द्वारा सौंपी गई शिकायत के आधार पर वजीरपुर थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल वजीरपुर थाना क्षेत्र की सेवा गांव निवासी प्रियंका की शादी करौली जिले के सौंप निवासी लखपत बगरिया के साथ हुई थी.

दोनों पति पत्नी पिछले 10 सालों से गुजरात के सूरत में रह रहे थे. इसी दौरान प्रियंका के पिता ने गंगापुर सिटी के नजदीक एक जमीन खरीदी थी. प्रियंका का पति लखपत बागरिया अपनी पत्नी प्रियंका से उसके पिता द्वारा खरीदी गई जमीन में हक मांगने का दबाव बना रहा था.

पत्नी के ऊपर डाला तेजाब

प्रियंका के पिता द्वारा खरीदी गई जमीन में हक नहीं मांगने से नाराज लखपत बागरिया ने गुजरात के सूरत में ही अपनी पत्नी प्रियंका पर तेजाब डाल दिया. जिससे प्रियंका बुरी तरह घायल हो गई. सूचना मिलने के साथ ही प्रियंका के पीहर पक्ष के लोग सूरत पहुंचे और प्रियंका को अपने साथ ले आए और घायल प्रियंका को गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां उसका उपचार चल रहा है. प्रियंका के पिता पप्पू बावरिया ने प्रियंका के पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मांगने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.

पत्नी और पिता ने पति के खिलाफ दर्ज कराया केस

वहीं वजीरपुर थाना पुलिस द्वारा लिए गए प्रियंका के पर्चा बयान में प्रियंका ने बताया कि उसका पति लखपत बागरिया प्रियंका पर उसके पिता द्वारा खरीदी गई जमीन में हक मांगने का दबाव बना रहा था और ऐसा नहीं करने पर उसके पति ने उस पर तेजाब डाल दिया. जिससे वह बुरी तरह से जल गई. फिलहाल वजीरपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं घायल प्रियंका का गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

 

Related posts

चंदेलिया को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का सभापति बनाए जाने पर ख़ुशी की लहर, कांग्रेसियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

Report Times

दिल्ली में ‘दिया तले अंधेरा’, CM भजनलाल के बयान से सामने आई सच्चाई

Report Times

चार साल की ट्रेनिंग ले चुके पंचायत सचिव होंगे रेगुलर, CM केसीआर ने समझाई जिम्मेदारी

Report Times

Leave a Comment