REPORT TIMES
चिड़ावा। पूर्वजो की याद में खेतड़ी रोड के भूतनाथ श्मशान भूमि में चार बैंच रखवायी गई। जिनका आज लोकापर्ण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शीशराम हलवाई, शिक्षक नेता द्वारका प्रसाद शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, ठेकेदार अमीलाल, शिक्षक ओमप्रकाश ओला मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष शर्मा ने कहां कि पूर्वजो की याद में उनके परिवार के द्वारा किया गया कार्य प्ररेणादायक है।

बता दे कि बिजली विभाग में एईएन आलोक पारीक एवं राजीव पारीक एवं पारीक परिवार की ओर से दिवंगत ज्ञानदेवी पत्नी रिछपाल पारीक, विश्वनाथ पारीक, रामौतार पारीक, शंकरलाल पारीक की याद में बैंच प्रदान की गई है। इस मौके पर रवि जांगिड़, विनोद शर्मा, अजय शर्मा, आशीष शर्मा, धर्मवीर सिंह, विश्वनाथ, राजकुमार, अभिषेक शर्मा, विद्याधर, सुभाष शर्मा आदि कई मौजूद रहे।
Advertisement