REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में जहां लोग छतों पर पतंग उड़ाने में मशगूल थे, तो वहीं युवा गौ रक्षक आज पक्षी रक्षक भूमिका में नजर आए। शहर के गौरक्षा दल से जुड़े युवा गौ रक्षकों की टीम दिनभर शहर में घूमती रही और घायल परिंदों का इलाज किया। गौ रक्षा दल की टीमों ने करीब 15 पक्षियों को उपचार दिया। इनमें से चार परिंदों की जान नहीं बच सकी। उनको सम्मान से साथ जमीन में गड्ढा खोदकर दफनाया गया।

ये युवा प्रशंसा के पात्र
इस कार्य में गौ रक्षक अभिषेक पारीक, आकाश योगी, राकेश जाखड़, मनदीप सिंह, भूपेंद्र, फतेह सिंह, बाबू सिंह राजपुरोहित, नवीन सैनी, अमित सैनी, मन्दीप गजराज, विशाल सैनी आदि गौ रक्षक दिनभर जुटे रहे।
Advertisement