Report Times
खेल

भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज आज से, हैदराबाद में आज पहला मैच

श्रीलंका को सीरीज में क्लीन स्वीप से हारने के बाद बड़े हुए आत्मविश्वास के साथ टीम इंडिया आज से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वन दे मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्तमान सीरीज दो करने से टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पहला आने वाले विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से वर्ल्ड की नंबर वन टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह एक अच्छी तैयारी होगी। वहीँ दूसरा कारण यह है की अगर टीम इंडिया इस सीरीज को 3-0 से जीत लेती है तो वह न्यूज़ीलैंड को पछाड़कर नंबर वन की पोजीशन हासिल कर लेगी।

आज होने वाले इस मुकाबले में भारत की नजर एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा, शुभमान गिल और विराट कोहली पर रहेगी। इन तीनो ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी पिछली सीरीज में जमकर रन बटोरे थे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बावजूद अपनी पारी को शतक में नहीं बदल पा रहे हैं। वही मध्य क्रम में सूर्य कुमार यादव से टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। सूर्य कुमार टी20 में हालांकि खुद को साबित कर चुके हैं और वह वर्तमान में इसके नंबर वन खिलाड़ी भी हैं लेकिन वन दे में उन्हें अभी खुद को साबित करना बाकी है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है की के एल राहुल के अनुपलब्ध होने से उनकी जगह ईशान किशन मध्यक्रम में खेलेंगे। ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी दोहरे शतक वाली पारी के चलते यह मौका मिला है। रोहित ने कहा मुझे खुसी है की बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद ईशान को यहाँ मौका मिलेगा।

Related posts

शहीदों को प्रणाम कबड्डी व एथलीट खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Report Times

नीरज चोपड़ा चोट के कारण बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स से हटे

Report Times

तनुश्री ने नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बनाया नया रिकॉर्ड : हेप्टाथलन में राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक जीता

Report Times

Leave a Comment