Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानश्रीगंगानगरस्पेशल

पेपर लीक बना गले की फांस! महिला ने सुनाई खरी-खोटी…चुपचाप सुनते रहे गहलोत

REPORT TIMES 

राजस्थान में आरपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला गहलोत सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है जहां बीजेपी और युवाओं के हमलावर होने के बाद अब बुजुर्गों में भी सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखने लगा है. ताजा मामला श्रीगंगानगर जिले में जैतसर के गांव डाबला का है जहां शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  को पेपर लीक को लेकर एक महिला की नाराजगी का सामना करना पड़ा. महिला ने सीएम को खूब खरी-खरी सुनाई जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. दरअसल गहलोत शनिवार को जैतसर में गुरु जंभेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे जहां एक महिला ने पेपर लीक मामले में उन्हें घेर लिया और महिला ने गहलोत से पेपर लीक को लेकर अपना दर्द बयां किया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर गहलोत पर निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि जब तथाकथित जादू का पीड़ित सच से सामना हुआ. बता दें कि महिला ने अपनी पीड़ा बयां करने के बाद दो टूक शब्दों में सीधे सीएम गहलोत को पेपर लीक पर नसीहत भी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके साथ खड़े प्रभारी सुखजिंदर रंधावा कई देर तक महिला को सुनते रहे और कुछ भी नहीं बोल सके. मालूम हो कि शनिवार को सीएम गहलोत श्रीगंगानगर के दौरे पर थे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बात भी की.

श्रीगंगानगर दौरे पर थे गहलोत

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को श्रीगंगानगर के गांव डाबला स्थित गुरु जंभेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे जहां सीएम ने कई लोगों से मुलाकात की और इसी दौरान गहलोत को पेपरलीक की घटनाओं पर दुखी और आक्रोशित महिला ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय ग्रामीण महिला मुख्यमंत्री गहलोत से मिली और ठेठ राजस्थानी भाषा में सीएम को अपनी पीड़ा बताई.

इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सीएम गहलोत के साथ मौजूद थे. आक्रोशित महिला ने गहलोत से कहा कि हमारे बच्चों का पेपर लीक हो गया और जिस घर में चार बेटियां हैं और चारों को ही पढ़ा रहे हैं, उसकी एक भी बेटी की नौकरी नहीं लगी है और परिजन भटक रहे हैं.

सिर हिलाते रहे गहलोत

महिला ने आगे कहा कि 2022 में हमारे बच्चों ने पेपर दिया और आप नारा देते हो बेटी पढ़ाओ का और परीक्षा के दौरान हमारी बेटियों के साथ उनके बुजुर्ग पिता परीक्षा दिलाने सेंटर के बाहर जाते हैं लेकिन अगले दिन सुनते हैं कि पेपर लीक हो गया, ऐसे में हम पर क्या बीतती होगी? महिला ने कहा कि यह सुनवाई करते हो क्या आप? इस दौरान ग्रामीण महिला को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुपचाप सुनते रहे और कोई जवाब नहीं दिया.

 

Related posts

चिड़ावा आए चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक : उप जिला अस्पताल और आंगनबाड़ी का निरीक्षण, मिष्ठान भंडार पर लिए सैंपल

Report Times

व्हाट्सएप पर आया जयपुर पुलिस को धमकी भरा मैसेज, RDX के साथ कई जगहों पर धमाके करने का जिक्र

Report Times

Allahabad High Court में 83 पदों के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

Report Times

Leave a Comment