Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

26 साल की युवती ने 60 साल के बुजुर्ग को दिखाया शादी का सपना, उसके बाद कर द‍िया खेल

REPORT TIMES : भोले–भाले लोगों के अरमानों से खेलते हुए शादी का सपना दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह को जीआरपी थाना अजमेर पुलिस ने बेनकाब कर दिया है. पुलिस ने उदयपुर और झारखंड के रहने वाले तीन आरोपियों, अजीत जैन (55), प्रियंका उर्फ सुमन (26) और अनिल (40) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 लाख रुपए से अधिक की नकदी बरामद की. यह गैंग पहले रिश्ता पक्का करवाता, लड़की की फोटो और वीडियो दिखाता और फिर शादी से जुड़े खर्चों के नाम पर रुपए ऐंठ लेता था.

लड़की की फोटो दिखाकर फसाया

जीआरपी थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि 60 वर्षीय शंभूलाल माली निवासी उदयपुर इस गिरोह का शिकार बने. उन्हें लड़की दिखाकर शादी तय करने का भरोसा दिलाया गया, और रिसेप्शन और अन्य खर्चों के नाम पर उनसे 4 लाख 50 हजार रुपए ले लिए गए. जैसे ही रकम आरोपियों के हाथ लगी, शादी की बात पर टालमटोल शुरू कर दी गई. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने जीआरपी अजमेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों को धर दबोचा.

ठगी के चार लाख रुपए बरामद

जांच में सामने आया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से लोगों को जाल में फंसाता था. अजीत जैन से 1.30 लाख रुपए, प्रियंका और अनिल से 2.70 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस का मानना है कि गिरोह ने और भी लोगों को इसी तरह निशाना बनाया होगा. जीआरपी अजमेर अब अन्य पीड़ितों की तलाश और गिरोह की गहरी जांच में जुटी है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शादी के नाम पर कोई भी वित्तीय लेन-देन करने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल करें.

Related posts

कर्नाटक: परीक्षा में हिजाब बैन पर बवाल, शिक्षा मंत्री ने कहा- ऐसी कोई बात नहीं…

Report Times

31 अक्टूबर को होगा ‘‘ रन फॉर यूनिटी‘‘ का आयोजन

Report Times

IND vs AFG: विराट कोहली पहले T20 मैच से बाहर, वापसी के लिए करना होगा इंतजार

Report Times

Leave a Comment