REPORT TIMES
Advertisement
सीएचसी चिड़ावा में राष्ट्रीय बालिका दिवस नवजात बालिकाओं को बेबी किट व परिजनों को मिठाई वितरण कर मनाया गया । बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा ने बताया कि हर साल 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का मनाने का उद्देश्य समाज में व्याप्त लड़का लड़की के भेदभाव को खत्म करने ,बालिका शिक्षा स्वास्थ्य व पोषण के बारे में जागरूक करन और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम करना है ।
Advertisement
Advertisement
वर्तमान में बालिकाओं की स्थिति में सुधार के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढाओ और सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाएँ सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं । इस दौरान बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा, डॉ रघुवीर सिंह ,डॉ टीना ढाका , डॉ सतीश भगसरा , डॉ जयप्राकाश धायल, डॉ अनिता पायल, डॉ नेहा सुथर ,बीपीएम बबिता , ब्लॉक लेखाकार रामनिवास , ममता , राधा व स्टाफ़ उपस्थित रहे ।
Advertisement
Advertisement