Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

श्याम बाबा के जयकारों के मध्य 451निशान के साथ निकली पदयात्रा, बंटी तिलकधारी के सजीव झांकी प्रदर्शन ने मन मोहा

REPORT TIMES 

चिड़ावा। बाबा श्याम के जयकारों के बीच आस्था की डोर से बंधे बाबा श्रद्धा रूपी निशान लिए श्रद्धालुओं का रेला चिड़ावा शहर में नजर आया। मौका था श्री श्याम नवयुवक मंडल की ओर से निकाली जा रही 23वीं निशान यात्रा का। यात्रा पिलानी रोड पर अडूकिया स्कूल के पास श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की गई और बाबा श्याम की ज्योत ली गई। इसके बाद गाजे बाजे और सजीव झांकियों के साथ शोभायात्रा और निशान यात्रा रवाना हुई।

451 निशानों के साथ यात्रा कबूतरखाना बस स्टैंड, पुरानी तहसील रोड, राजकला कॉम्पलेक्स के पास से होते हुए विवेकानंद चौक पहुंची। यहां पर बंटी तिलकधारी एंड पार्टी की ओर से अघोरी, राम दरबार, राधाकृष्ण, शिव पार्वती, बाहूबली बालाजी की संजीव नृत्यनाटिका प्रस्तुत की गई। दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर कलाकारों की जमकर हौसला अफजाई की। यात्रा इसके बाद मुख्य बाजार, धाबाई जी का टेकड़ा होते हुए पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर पहुंची। यहां पर श्याम बाबा को निशान समर्पित किए गए। इस दौरान मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। वहीं श्याम गेस्ट हाउस में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विवेकानंद चौक में यात्रा में शामिल पदयात्रियों को दूध पिलाया गया। गणेश मराठा मित्र मंडल, विवेकानंद मित्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने यहां सेवा दी। वहीं मंदिर में छप्पन भोग का प्रसाद लेने श्रद्धालु उमड़ पड़े।

Related posts

उत्पन्ना एकादशी के दिन इन 4 राशि वालों के लिए बन रहे हैं लाभ के योग

Report Times

सीतापुर में लव जेहाद, अर्जुन बनकर वसीम ने हिन्दू लड़की से रचाई शादी, ऐसे खुला मामला

Report Times

छत्तीसगढ़: परिवर्तन से कमल खिलाने का BJP प्लान, जल्द होगा टिकट कंफर्म

Report Times

Leave a Comment