REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के मंड्रेला रोड स्थित पीसीपी स्कूल के नवनिर्मित भवन में आज गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता व भगवत जनकल्याण मिशन के अध्यक्ष प्रभु शरण तिवारी रहे।
विशिष्ट अतिथि विद्यालय संरक्षक बिरजू राम जांगिड़ ,संत कुमार ,महेंद्र सिंह, नीतू सिंह एवं संजू पायल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति गानों पर अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संस्था निदेशक धर्मपाल सिंह मिठारवाल ,मनोज जांगिड़ विक्रम जांगिड़ सहित समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य स्टाफ ,अभिभावक एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता महिपाल वर्मा व कक्षा 11 की छात्रा सूरज और खुशबू ने किया।