REPORT TIMES
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 91 जीबी में शनिवार देर रात एक मामले की जांच करने पहुंची पुलिस की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक गांव 91 जीबी में एक मामले की शिकायत के बाद जांच के लिए पुलिसवाले पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी और कई पुलिसकर्मियों को वहीं पर बंधक बना लिया. इस घटना के बाद देर रात गांव में हंगामा चलता रहा. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर के बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने ग्रामीणों पर बल प्रयोग कर बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को छुड़वाया.बता दें कि अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 91 जीबी में कुछ लोगों ने शनिवार देर रात एक जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद उक्त भूमि को लेकर पिछले काफी समय से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था.
जमीन कब्जा छुड़ाने गए थे पुलिसकर्मी
दरअसल विजय नगर के रहने वाले पवन चुघ ने शनिवार रात 10 बजे सूचना दी कि गांव में 91 जीबी में उनकी जमीन पर सतनाम सिंह की ओर से कब्जा किया जा रहा है जिसके बाद ASI पृथ्वी सिंह अपनी टीम लेकर वहां पहुंचे. पुलिस के वहां पहुंचने पर कब्जा करने वालों ने पुलिस की टीम पर ही हमला बोल दिया और पुलिस कर्मियों को मौके पर बंधक बना लिया. वहीं इस दौरान हमलावरों ने हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह की वर्दी भी फाड़ दी. घटना के तूल पकड़ने की सूचना मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सिहाग और अनूपगढ़ थानाधिकारी फूलचंद शर्मा मौके पर पहुंचे और अनूपगढ़ सर्किल के पुलिस से अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर मामला शांत करवाया.
डीएसपी ने आकर छुड़ाया
वहीं घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ भी जुट गई. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस दल ने मारपीट की सूचना थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा को दी जिसके बाद वह आसपास के थानों का जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस के मौके पर पहुंचने से सभी हमलावर घरों में छुप गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों के साथ काफी देर तक समझाइश करने के बावजूद पुलिस के हवाले नहीं करने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और 5 लोगों को राउंडअप कर लिया.